Rampur Byelection: सपा से आसिम रजा उतरे मैदान में, आजम खान की सीट बचाने की है चुनौती
Rampur Vidhansabha Upchunav: प्रत्याशी के ऐलान से पहले आजम खान और अब्दुल्ला आजम ने कार्यकर्ताओं संग बैठक की और उसके बाद आसिम रजा के नाम की घोषणा की गई. हालांकि इस दौरान आजम खान और अब्दुल्लाह आजम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. सपा प्रत्याशी आसिम रजा ने News18 से बातचित में कहा कि चुनाव में मुद्दा हमेशा एक ही रहा है. रामपुर का विकास और जुल्म के खिलाफ जद्दोजहद. आज़म खान साहब ने 40 से 45 साल में रामपुर के लिए जो किया है, जो लोगों का उनसे मोहब्बत का रिश्ता है, यह इलेक्शन इसी तरह होगा. उन्होंने कहा कि आजम खान साहब को जीतकर बड़ा तोहफा देंगे.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/JEkyXdP
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/JEkyXdP
No comments