नए साल के दिन भी हैं 191 ट्रेने कैंसिल, घर से निकलने से पहले चेक कर लें
नई दिल्ली: उत्तर भारत (North India) में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस वजह से रात में घना कोहरा छा रहा है। मैदानी इलाकों में तो कोहरे (Fog) का प्रकोप सुबह तक दिख रहा है। इस वजह से ट्रेनों की रफ्तार तो घटी ही है, काफी ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ा है। जाहिर है कि कोहरे का असर रेलवे (Indian Railways) के यातायात पर बुरी तरह से पड़ा है। इसलिए आज नव वर्ष के दिन भी रेलवे को 191 ट्रेनें पूरी तरह से कैंसिल (Train Cancellation) करनी पड़ी। इसके साथ ही 29 ट्रेनों को पार्शियली कैंसिल (Partially Cancel) किया गया है। मतलब कि इन ट्रेनों का ओरिजिनेटिंग स्टेशन या फिर टर्मिनेशन वाले स्टेशन में बदलाव किया गया है।
आज 191 ट्रेनें कैंसिल
रेलवे ने (Indian Railways) आज यानी रविवार, एक जनवरी 2023, को देश भर में 191 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled) कर दिया। आज रेलवे ने 29 ट्रेनों को पार्शियली कैंसिल (Partially Cancel) भी किया। मतलब कि इन ट्रेनों का या तो शुरूआती स्टेशन (Source Station) बदल दिया गया है या फिर डेस्टिनेशन स्टेशन (Destination Station) में बदलाव किया गया है। उदाहरण के लिए 03289 वाराणसी और पटना के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस आज वाराणसी और बक्सर के बीच कैंसिल है। मतलब कि यह ट्रेन सिर्फ बक्सर से पटना के बीच ही चलेगी।क्यों कैंसिल हुई है ट्रेनें
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ट्रेनों को कैंसिल होने पर कोई स्पष्ट कारण नहीं बताता है। मंत्रालय के अधिकारी बताते हैं कि ट्रेनों को परिचालन कारणों (Operating Reasons) से कैंसिल किया जाता है। इनमें कोहरा जैसा प्राकृतिक कारण भी शामिल है। दरअसल, रेलवे ने ट्रेन इनक्वायरी () के लिए एनटीईएस नाम की एक वेबसाइट बनाई है। उसी पर कैंसिल्ड ट्रेनों की जानकारी मिलती है। जब खबर लिखी जा रही थी, तब इस पर 191 ट्रेनों के कैंसिल होने की सूचना थी।कहां की ट्रेनें हुई हैं कैंसिल
भारतीय आज रद्द की गई अधिकांश ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि राज्यों की हैं। ऐसे में अगर आप आज कहीं ट्रेन से यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं तो ट्रेन कैंसिल भी है इसका पता जरूर लगाएं।कहां मिलेगी कैंसिल ट्रेनों की सूची
आपकी ट्रेन भी तो कैंसिल नहीं है, इसे जानने के लिए रेल मंत्रालय के ऐप एनटीईएस NTES पर जानकारी ले सकते हैं। यदि आप कंप्यूटर पर चेक करना चाहें तो आप पर जाकर देख सकते हैं।from https://ift.tt/5pfUkdS
No comments