हरदोई में महिला ने विचित्र बच्चे को दिया जन्म, 60 फीसदी बॉडी पर हैं काले बाल

Strange Child Born in Hardoi: हरदोई की बावन सीएचसी पर एक महिला ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया, जिसके 60 परसेंट शरीर पर ब्लैकनेस पाया गया है और बाल उगे हुए हैं. इसके बाद बच्चे को आरबीएसके टीम ने चिन्हित कर इलाज के लिए लखनऊ भेजने का फैसला किया है. बावन सीएचसी के अधीक्षक और एसीएमओ डॉ. पंकज मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को एक महिला प्रसव के लिए भर्ती हुई थी. डिलीवरी के बाद पैरामेडिकल स्टॉफ और परिजनों ने बच्चे कि पीठ से लेकर 60 परसेंट हिस्से पर ब्लैकनेस देखा, जिसे देखकर डॉक्टर और परिजन अचंभित रह गए.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/1pdaPRE

No comments