पत्नी को करंट लगाकर मारने के बाद शव को घर में दफनाया, 7 साल पहले उमा शर्मा से बनी थी अक्सा फातमा

LakhimPur Crime News: लखीमपुर खीरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी को करंट लगाकर मारने के बाद शव को घर के कमरे में ही दफना दिया. मामला लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ कोतवाली के हाफिज मोर मोहल्ले का है, जहां 7 साल पहले उमा शर्मा ने मोहल्ले के ही रहने वाले वसी मोहम्मद के साथ लव मैरिज की थी. शादी के बाद मोहम्मद फैज ने लड़की का धर्म परिवर्तन करा उसको अक्सा फातमा का नाम दिया.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/0AxyCK7

No comments