मुनाफा कमाने के लिए आज Abbott India सहित इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव, दिख रहे तेजी के संकेत

नई दिल्ली: शेयर बाजार (Share Bazar) में पिछले सप्ताह लगातार गिरावट देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार का दिन ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) साबित हुआ था। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में 1,000 अंक से अधिक की गिरावट देखी गई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को 1.61 फीसदी या 980.93 अंक की गिरावट के साथ 59,845.29 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) 1.77 फीसदी या 320.55 अंक की गिरावट के साथ 17,806.80 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स शुक्रवार को 60,205.56 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 60,546.88 अंक तक और न्यूनतम 59,765.56 अंक तक गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ एक शेयर हरे निशान पर और 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए थे। निफ्टी की बात करें, तो आज यह 17,977.65 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 18,050.45 अंक तक और न्यूनतम 17,779.50 अंक तक गया था। बाजार बंद होते समय निफ्टी के सिर्फ 3 शेयर हरे निशान पर 47 शेयर लाल निशान पर थे। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Vijaya Diagnostics, Ami Organics और Krishna Institute पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन शेयरों में मंदी का संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Yes Bank, Suzlon Energy, Indian Overseas, Central Bank और RBL Bank के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Abbott India शामिल है। इस शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इस शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Century Textiles, Brightcom Group, TV!8 Broadcast, Polyplex Corp शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।


from https://ift.tt/NadBGew

No comments