मेरठ: हस्तिनापुर में महाभारतकालीन सुरंग से कुषाण कालीन सिक्के मिलने का दावा, जांच में जुटा ASI

Meerut News: यूपी के मेरठ में हस्तिनापुर से महाभारत काल को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मवाना में महाभारतकालीन सुरंग मिलने के बाद अब सुरंग में कुषाण कालीन सिक्के मिलने का दावा किया गया है. हस्तिनापुर के एक संत सुरंग देखने पहुंचे थे, जहां उन्हें कुषाण कालीन 5 सिक्के मिले. सिक्कों पर कुषाण कालीन कई आकृति भी बनी हुई है, फिलहाल पुरातत्व विभाग इन सिक्कों की जांच पड़ताल में जुटा है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/UzvkYwh

No comments