गहलोत- पायलट का हाथ मिलना जबरदस्ती की शादी जैसा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कसा तंज

भीलवाड़ा : अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट शांत हुई लड़ाई में बीजेपी ने एक बार फिर पत्थर फेंककर राजनीति बढ़ा दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले के मांडलगढ में भाजपा कार्यक्रम में शिरकत करने आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसे लेकर बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि कांग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच झगड़ा इनका आपस का है और यह सिर्फ भाजपा पर आरोप लगाते हैं। पायलट दिल्ली क्यों गए थे , सचिन पायलट ने उस समय कहा था कि मेरे फोन टैप हो रहे हैं । इसके बाद में पायलट को एसओजी का जिस दिन नोटिस मिला। नोटिस मिलते ही दिल्ली गए थे। कांग्रेस में जो लड़ाई चल रही है, यह कांग्रेस का अंदरूनी विषय है।

दोनों नेताओं के बीच कुर्सी की लड़ाई

अभी जो के बीच केसी वेणुगोपाल ने समझौता करवाया है जहां दोनों के हाथ मिलाए हैं। उस समझौते पर भी मेघवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि वेणुगोपाल जबरदस्ती हाथ मिलवा रहे हैं। यानी "जबरदस्ती की शादी ज्यादा नहीं चलती है" इनकी लडाई से जनता त्रस्त है। एक आदमी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा रहना चाहता है और एक कुर्सी पाना चाह रहा है। मेघवाल ने राहुल गांधी की ओर से चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत सरकार इवेंट मैनेजमेंट कर रही है। इस बयान के सवाल के जवाब में पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी शायद अनभिज्ञ है। राहुल गांधी खुद की कंपनी चीन से डोनेशन लेती है। हमारे अमित शाह ने भी पूछा है कि चीन से रिसर्च के नाम से डोनेशन लिया। आपने क्या रिसर्च किया है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी जिस फाउंडेशन को चलाते हैं वह चीन से डोनेशन लेकर चलाते हैं, वो हमारे से क्या प्रश्न करते हैं। ऐसे बयान देकर मुझे लगता कि उनको कुछ समझ में नहीं आता है।

पठान मूवी विवाद पर बोले मेघवाल- धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंचाना गलत

फिल्म पठान में भगवा बिकनी पहननने को लेकर उठे विवाद पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि किसी को भी, किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं है । नरेंद्र मोदी की सरकार में सबका साथ -सबका विकास यह हमारा मूल मंत्र है । हम इस पर काम कर रहे हैं । आप निश्चत रहे कोई भी व्यक्ति -किसी की भी धार्मिक आस्था पर ठेस नहीं पहुंचा सकता । नरेंद्र मोदी के राज में अगर कुछ हुआ तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी


from https://ift.tt/qaTCmB7

No comments