फरीदाबाद में नैशनल हाइवे बाटा फ्लाईओवर के ऊपर से नीचे गिरा लॉरी, पुलिस मौके पर

फरीदाबाद: द‍िल्‍ली से सटे हर‍ियाणा के फरीदाबाद में बड़ी घटना सामने आई है। यहां गुरुवार देर रात नैशनल हाइवे स्थित बाटा फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रहा 18 पहिए वाला लॉरी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। इस भयंकर हादसे का शोर सुनकर आस पास के लोग मोके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस दौरान गनीमत रही की सर्विस रोड पर ट्रैफिक का मूवमेंट ज्यादा नहीं था इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नही है। आस पास के लोगों ने बताया की लॉरी के गिरते ही ड्राइवर लॉरी छोड़ कर भाग गया। इस घटना को लेकर दिल्ली से बल्लभगढ़ जाने वाले हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मोके पर पहुंच कर जाम खुलवाया। 18 पहिए वाले लॉरी का एक धड़ा फ्लाईओवर ऊपर है और दूसरा हिस्सा नीचे सर्विस रोड पर। इस दुर्घटना के कारण बाटा फ्लाईओवर के एक हिस्से में दरार भी आ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


from https://ift.tt/TbHZ1Li

No comments