क्रूड ऑयल सस्ता होने एटीएफ के तो दाम तो घटे, पेट्रोल डीजल के भाव क्या हैं जानिए
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price) घट ही रहे हैं। गुरुवार को भी इसमें नरमी का ही रूख दिखा। कच्चे तेल के दामों में नरमी आने के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने हवाई जहाज के ईंधन (ATF) के दामों में गुरुवार को कटौती की। इसके दाम में 2.3 फीसदी की कटौती की गई है। हालांकि, पेट्रोल और डीजल के दामों () में लगातार आठवें महीने कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एटीएफ का क्या है नया दाम
सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमत 2,775 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.3 प्रतिशत घटाकर 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है। एटीएफ के दाम में कटौती से एविएशन कंपनियों को खासी राहत मिलेगी। उनकी परिचालन लागत में से लगभग 40 फीसदी हिस्सा फ्यूल का होता है। विमान ईंधन के दाम में प्रत्येक महीने की पहली तारीख को संशोधन किया जाता है।पेट्रोल और डीजल में क्या रहा
पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में लगातार आठवें महीने कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं।गैस सिलेंडर का क्या हाल है
सरकारी कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस एलपीजी के दाम में भी कोई बदलाव नहीं किया है। वाणिज्यिक इस्तेमाल में आने वाले 19 किलोग्राम के एक एलपीजी सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमत राष्ट्रीय राजधानी में 1,744 रुपये है। जबकि घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये पर अपरिवर्तित है।from https://ift.tt/rw39SFJ
No comments