ट्वीट का हुआ बड़ा असर, नकुश फातमा को निकाह से पहले मिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘तोहफा’

क्‍या एक ट्वीट कर देने मात्र से वह हो सकता है, जो बीते 15 सालों में न हुआ हो, यकीनन प्रयागराज में कुछ ऐसा हो गया है. प्रयागराज के धूमनगंज थाना अंतर्गत अबु बकरपुर की रहने वाली नकुश फातमा के ट्वीट पर उसके घर के पास सड़क बन गई है. इसके लिए उसने सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) काे शुक्रिया कहा है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/F9L2aKS

No comments