क्रिसमस पर शुरू हो गई है ऑफर की शुरूआत, सस्ते में मनाइए पार्टी

नई दिल्ली: दिसंबर का महीना आधा बीत गया है। इसी के साथ अब क्रिसमस (Christmas) की धूम शुरू हो गई है। चाहे घर हो या दफ्तर, सब जगह क्रिसमस की पार्टी की तैयारी शुरू हो गई है। लोगों ने दोस्तों और परिवार के संग पार्टी (Christmas Party) करने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में कंपनियों ने का खुलासा करना शुरू कर दिया है। कहीं विशेष छूट मिल रही है तो कहीं क्रिसमस के फेस्टिव कोरल्स लाइव सुनने की विशेष व्यवस्था की गई है। हम आपको बता रहे हैं कि कहां आप सस्ते में धूम-धड़ाके से मना सकते हैं।

केएफसी ने भारत में उतारा सेलिब्रेशन बकेट 30% छूट के साथ

इस क्रिसमस पर ईयर-एंड पार्टीज को थोड़ा और मजेदार बनाने के लिए केएफसी ने नया सेलिब्रेशन बकेट लॉन्च किया है। अपने नाम की तरह ही सेलिब्रेशन बकेट आपको सेलिब्रेट करने का एक और मौका देता है। अंगुलियां चाट लेने पर मजबूर कर देने वाले इस बकेट को शानदार कीमत में पेश किया गया है, जिससे आपकी दिसंबर वाली पार्टियां ज्यादा खास एवं मजेदार हो जाएंगी। हॉटएंड क्रिस्पी चिकन के 6 पीस, 3 बोनलेस चिकन स्ट्रिप्स, 3 हॉट विंग्स, 4 डिप्स, 2 रेगुलर फ्राइज और 2 पेप्सी के साथ इस सेलिब्रेशन बकेट में सबके लिए कुछ न कुछ जरूर है। यह सब कुछ आपको मिलता है मात्र 849 रुपये की शुरुआती कीमत में। इस छूट की शुरूआत हो चुकी है और यह अगले साल चार जनवरी तक जारी रहेगी। इस शानदार सेलिब्रेशन बकेट पर 30 फीसदी तक की छूट भी पा सकते हैं।

कोस्टा कॉफी में आनंद लीजिए क्रिसमस कोरल्स का

कोका कोला के कोस्टा कॉफी Costa Coffee ब्रांड को जानते ही होंगे। इसने भारत के यंग आर्टिस्ट के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए कोस्टा एक्सप्रेशंस Costa Expressions नाम से एक यूनिक प्लेटफार्म लॉन्च किया है। इसके तहत कोस्टा कॉफी ने यहां के छह उभरते हुए म्यूजिशियंस के साथ साझेदारी की है। ताकि कोस्टा कॉफी के ग्राहक फेस्टिव क्रिसमस कोरल्स का आनंद ले सकें। कंपनी ने जिन उभरते कलाकारों से साझेदारी की है, उनमें से पश्चिम बंगाल की Trishita Recs, उत्तराखंड की Mansa Jimmy, महाराष्ट्र की Smriti Thakur, राजस्थान की Nandini Sharma, पंजाब के इशान कृशन और दिल्ली के अमित Amit। ये कलाकार अपने क्षेत्रीय भाषा में भी गीत सुनाएंगे।

ऐमजॉन पर सर्दियों के लिए विशेष छूट

उत्तर भारत में ठंड अपना असली रूप दिखाने लगी है। ऐसे मौसम का भरपूर मजा उठाने के लिए जरूरी है कि खुद को गर्म रखें। ऐसे में आप ऐमजॉन डॉट इन पर शानदार ऑफर के साथ सर्दी के मौसम से जुड़े जरूरी सामान खरीद सकते हैं। यहां आप गीजर, कंबल, कम्फर्टर्स, रूम हीटर, एयर प्यूरीफायर, थर्मल, फ्लास्क, ओवन, केटल्स, मच्छरदानी, ऑफिस चेयर, रिक्लाइनर, कम्फर्टर, बेड, कुकवेयर एवं डायनिंग, फर्नीचर आदि जैसे होम एवं किचन प्रोडक्ट सहित इस मौसम के से जुड़े जरूरी सामानों पर रोमांचक डील्स का मजा ले सकते हैं। ग्राहक 17 से 19 दिसंबर 2022 तक विंटर अप्लायंसेज फेस्ट के दौरान होम एंड किचन स्टोर में रूम हीटर, गीजर, केटल्स, एयर प्यूरीफायर आदि जैसे प्रोडक्ट्स पर 50% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
होम एंड फर्नीचर पर 70% की छूट
ऐमजॉन ने होम एंड फ़र्नीचर के लिए ऑफ़ सीज़न सेल की घोषणा की है। इसमें 70% तक की छूट का दावा किया गया है। इसमें आप सोफा, बेडशीट, गद्दे, कालीन और गलीचे, घर की सजावट के सामान, कार्यालय की कुर्सियां, स्टोरेज और ऑर्गेनाइजेशन सॉल्यूशन, लाइटिंग सॉल्यूशन आदि जैसे प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर सकते हैं। इसके साथ ही, द स्लीप कंपनी, सोलिमो, अमेजन बेसिक्स, स्पेसेस, ग्रीन सोल, रेमंड होम, नायसा, विप्रो, फिलिप्स, प्योर सोर्स इंडिया आदि जैसे ब्रांडों पर बड़ी बचत कर सकते हैं।


from https://ift.tt/r5cSeB8

No comments