फिर सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानिए आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम (Brent Crude Oil Price) अभी भी नरम है। तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC+ की कल ही बैठक होने वाली है। इस बैठक में अगले महीने यानी जनवरी 2023 के लिए प्रोडक्शन टार्गेट सेट किया जाएगा। इसी को लेकर दुनिया भर के बाजारों में उहापोह की स्थिति है। इसका असर कच्चे तेल के बाजार पर भी दिख रहा है। हालांकि, भारतीय बाजार (Indian market) में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-diesel price) में कोई बदलाव नहीं हुआ। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने आज यानी शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं किया। इन कंपनियों ने अंतिम बार छह अप्रैल 2022 को पेट्रोल और डीजल के दाम में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

देश के महानगरों में क्या है भाव

दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

कब बदली थी पेट्रोल की कीमत

यूं तो इस साल की शुरूआत में पेट्रोल की कीमतें बढ़ी ही हैं। लेकिन बीते सात अप्रैल से इसके दाम में कोई घट-बढ़ नहीं हुई है। 22 मई 2022 से सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी का फैसला किया। इससे दिल्ली में पेट्रोल का दाम घट कर 96.72 रुपये पर आ गया।

डीजल के दाम में भी स्थिरता

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार (Diesel Market) ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। इस साल 22 मार्च से डीजल की कीमतें पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा बढ़ी हैं। हालांकि, बीते 7 अप्रैल से इसके दाम भी स्थिर हैं। इस साल 22 मई को केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमतों में 7.35 पैसे कमी हुई थी। उसके बाद इसके दाम घट कर 89.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
नई दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.57 89.76
जयपुर 108.48 93.72
पटना 107.24 94.04
भोपाल 108.65 93.90
चंडीगढ़ 96.20 84.26
रांची 99.84 94.65
भोपाल 108.65 93.90
गांधीनगर 96.63 92.38
बेंगलुरु 101.94 87.89
गुरुग्राम 97.18 90.05
(स्रोत- IOC SMS)
कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर के आसपास
कच्चा तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC+ की बैठक कल ही होने वाली है। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें अगले महीने मतलब कि जनवरी 2023 के लिए प्रोडक्शन टारगेट सेट किया जाएगा। इस बीच यूरोपीय यूनियन ने रूसी क्रूड आॅयल के लिए 60 डॉलर प्रति बैरल की अधिकतम कीमत तय कर दी है। यदि इसे माना गया तो आने वाले महीनों में भी कच्चे तेल की कीमत कम ही रहने के आसार हैं। बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय कच्चे तेल में नरमी देखने को मिली। ब्रेंट 1.51 फीसदी या 1.31 डॉलर की नरमी के साथ 85.57 डॉलर रह गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.53 फीसदी या 1.24 डॉलर की कमी के साथ 79.98 डॉलर रह गया।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलने की व्यवस्था है। यदि इसमें बदलाव होता है तो सुबह 6 बजे दाम अपने आप अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का आज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।


from https://ift.tt/dawVNn6

No comments