राजस्थान कांग्रेस की कलह रोकेगा विधायकों का यह कदम, जानिए अंदरखाने क्या तय हो गया

जयपुर: देश- दुनिया में कैलेंडर की तारीख बदलने वाली है। नया साल आने वाला है। इसी बीच ऐसे संकेत भी मिले हैं, जो राजस्थान की राजनीति में भी नए परिवर्तन के संकेत दे रहे हैं। पता चला है कि राजस्थान कांग्रेस में सितंबर में मचे बवाल के बाद कांग्रेस इसके डैमेज कंट्रोल में जुट गई हैं। सिंतबर में 90 विधायकों के इस्तीफे दिए जाने के बाद बीजेपी के निशाने पर आई कांग्रेस की ओर से विधायकों को एकजुट करनी की रणनीति बनाई जा रही है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि पार्टी संगठन के बड़े नेता राजस्थान के विधायकों को फोन कर उनसे इस्तीफा वापस लेने की अपील कर रहे हैं।

विधायकों से इस्तीफे वापस लेने की अपील के पीछे क्या कारण

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वफादार विधायकों की ओर से सितंबर में दिए गए इस्तीफे के बाद बीजेपी की ओर से इस संबंध में कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले में कोर्ट ने 6 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को विपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौड़ की ओर से दाखिल एक जनहित याचिका पर नोटिस जारी किया था। अदालत ने विधानसभा अध्यक्ष से पूछा था कि 25 सितंबर को 91 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर निर्णय लेनेमें क्या निष्क्रिय बरती गई। कोर्ट में जवाब देने के लिए स्पीकर को तीन हफ्ते की मोहलत दी गई है। लिहाजा बताया जा रहा है कि अब अदालत की सुनवाई से ठीक दो दिन पहले अपना इस्तीफा वापस लेना शुरू कर दिया है। इसके पीछे यह कारण सामने आया है विधायक अदालत के किसी भी प्रतिकूल फैसले से बचने के लिए ऐसा कदम उठा रहे हैं। इस मामले में मीडिया के सामने कांग्रेस के मुख्य सचेतक और मंत्री महेश जोशी ने भी बयान दे दिया है। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि मुझे पता है कि विधायक इस्तीफा वापस ले रहे हैं। यह मसला विधायक और स्पीकरों के बीच का है। इस्तीफा दिए जाने वाले घटनाक्रम से सब पीछे हट रहे हैं, उनमें मैं भी शामिल हूं।

नए प्रभारी की ओर से किए जाएंगे बदलाव

विधायकों की ओर से इस्तीफा लेने की सूचना के अलावा बड़ी खबर यह भी है कि प्रदेश कांग्रेस के संगठन में बड़े बदलाव हो सकते हैं। तीन दिन पहले राजस्थान आए प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने संकेत दे दिए थे। उन्होंने मीडिया से सामने कहा था कि प्रदेश में जल्द ही संगठन में नई नियुक्तियां होगी। साथ ही उन्होंने अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की तकरार मामले में भी खुद के स्तर पर जल्द हल निकालने का दावा किया था।


from https://ift.tt/3ItOcCV

No comments