सिद्धू मूसेवाला मर्डर में हथियार सप्‍लाई करने वाला अरेस्‍ट, NIA ने बुलंदशहर में छापेमारी कर पकड़ा

लखनऊ: चर्चित सिंगर (Sidhu Moose Wala Murder) में हथियार सप्‍लाई करने के आरोप में एनआईए () ने एक शख्‍स को बुलंदशहर से अरेस्‍ट किया है। एनआईए की टीम ने यूपी के बुलंदशहर में छापा मारकर हथियार सप्लायर मोहम्मद शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया। शाहबाज लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है। एनआईए की जांच में गिरफ्तार किए गए शाहबाज के बारे में कई चौंकानेवाले खुलासे भी हुए हैं। इस मामले में शाहबाज अंसारी समेत कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एनआईए की जांच में सामने आया है कि मोहम्मद शाहबाज अंसारी उर्फ शहजाद ने ही लॉरेंस बिश्नोई को हथियार व गोला बारूद की आपूर्ति की थी। जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि की हत्या में इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल हुआ था। बीते 18 अक्टूबर को एनआईए ने शाहबाज अंसारी के घर की तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान एनआईए को कई आपत्तिजनक दस्तावेज, अवैध रूप से अर्जित सम्पत्तियों के कागजात, डिजिटल उपकरण व स्टार ब्रांड पिस्टल भी बरामद हुई थी जिसे जब्त कर लिया गया था। एनआईए ने यह अरेस्‍ट 8 दिसम्बर को थी। एनआईए का आरोप है कि लॉरेंस गैंग के सदस्यों ने देश के लोगों के मन में आतंक पैदा करने के इरादे से टारगेटेड मर्डर समेत जघन्य अपराधों को अंजाम दिया है। (रिपोर्ट- अभय सिंह)


from https://ift.tt/pqctuBl

No comments