PM मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, मेट्रो संग बंगाल को देंगे 7 हजार करोड़ का तोहफा, जानें पूरा कार्यक्रम
नई दिल्ली\कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। पीएम मोदी बंगाल में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वे हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली को हरी झंडी भी दिखाएंगे। पीएम मोदी कोलकाता में लगभग पांच घंटे रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। इनके अलावा वह कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेगे। एयरपोर्ट से पीएम मोदी का काफिला करीब 11.15 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगा, जहां वह पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी। पीएम मोदी के काफिले के करीब 11.45 बजे स्टेशन परिसर से रवाना होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12 बजे हेस्टिंग्स क्षेत्र में आईएनएस नेताजी सुभाष से सटी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक दोपहर 12.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक जारी रहने की उम्मीद है। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 2 बजे से लंच ब्रेक रखा गया है। कोलकाता में लगभग पांच घंटे रहेंगे पीएम मोदी पीएम मोदी कोलकाता में लगभग पांच घंटे रहेंगे। इसके बाद दोपहर 2.45 बजे के बाद पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा। पीएम मोदी विशेष विमान से दोपहर लगभग 3.25 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर हावड़ा स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही चाक-चौबंद कर दी गई है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के कमांडो ने अभी से वहां सुरक्षा की कमान संभालनी शुरू कर दी है। पर्पल लाइन के जोका-तारातला डिवीजन का भी होगा उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला डिवीजन का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ का लोकार्पण करेंगे। वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान (डीएसपीएम-निवास) का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पश्चिम बंगाल के लिए कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ का लोकार्पण करेंगे। ये भी देंगे तोहफा प्रधानमंत्री 990 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के तहत विकसित 7 सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (20 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 612 किलोमीटर नेटवर्क) का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से नबद्वीप, कचरापाड़ा, हलीशर, बज-बज, बैरकपुर, चंदन नगर, बांसबेरिया, उत्तरापाड़ा कोटरुंग, बैद्यबती, भद्रेश्वर, नैहाटी, गरुलिया, टीटागढ़ और पानीहाटी की नगरपालिकाओं को लाभ होगा। इन परियोजनाओं से पश्चिम बंगाल में 200 एमएलडी से अधिक की सीवेज ट्रीटमेंट क्षमता में इजाफा होगा।
from https://ift.tt/PL4TEzw
No comments