भारत जोड़ो यात्रा: RSS और BJP नफरत के बाजार, कांग्रेस मोहब्बत की दुकान... राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना

फरीदाबाद: लेकर फरीदाबाद पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने भाषण के शुरू में ही पीएम मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि जब मोदी चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था। कांग्रेस एक संगठन नहीं है। ये सोचने और जीने का तरीका है। एक तरफ RSS और BJP है तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है। ये दो सोचने और जीने के तरीके हैं। RSS और BJP नफरत फैलाती है वहीं कांग्रेस मोहब्बत की दुकान है। साथ ही फरीदाबाद में उद्योगों की बदहाली का भी मुद्दा उठाया। शनिवार देर शाम बड़खल मेट्रो स्टेशन के पास गोपाल गार्डन में हुई जनसभा में राहुल गांधी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए। साथ ही फरीदाबाद में उद्योगों की बदहाली का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को नरेंद्र मोदी नहीं समझ पाए। ये नई लड़ाई नहीं है। वे नफरत फैलाते हैं, हम मोहब्बत फैलाते हैं। वे हिंसा फैलाते हैं हम प्यार फैलाते हैं। जब भी कांग्रेस की सरकार होती है तो डर को मिटाने की कोशिश करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हजारों करोड़ रुपये उन्हें और कांग्रेस को बदनाम करने में लगा दिए गए। पहले उन्होंने कहा कि यात्रा की सफलता पर टीका टिप्पणी की। अब स्वास्थ्य मंत्री ने चिट्ठी लिखी कि राहुल जी, कोरोना वापस आ गया है, यात्रा बंद करो। कांग्रेस मजदूरों, किसानों, व्यापारियों, युवाओं और आम लोगों का हथियार है। उन्होंने बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया। सरकार मोदी की नहीं बल्कि चंद उद्योगपतियों की है। शहर के कुछ उद्यमियों से मिलने के बाद राहुल ने मंच पर उनकी बात भी साझा की। राहुल ने कहा कि यहां के उद्यमियों ने मैन्युफैक्चरिंग का सपना देखा। चीन के साथ प्रतिस्पर्धा का सपना था, लेकिन सरकार की नीतियों के कारण सब बर्बाद हो गया। हमें चीन में मेड इन फरीदाबाद के सामान का सपना पूरा करना है। उन्होंने कहा कि तीन हजार किलोमीटर के सफर में छोटा सा हिन्दुस्तान साथ चल रहा है। इसमें नफरत नहीं दिखेगी। गिरने के मामले में उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष के गिरने और उन्हें बिना जाति-धर्म पूछे उठाने का भी उदाहरण दिया। इसलिए नहीं होती थकान राहुल ने थकान न होने का भी राज बताया। उन्होंने कहा कि चलने के बाद किसी भी यात्री को थकान नहीं होती है। मैं तीन हजार किलोमीटर चला हूं, लेकिन चेहरे पर थकान नहीं है। ये शक्ति आपके प्यार से मिली है। आपने हमें चलाया है। इसलिए थकान नहीं होती। एक मंच पर आए दिग्गजइस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले आठ साल से फरीदाबाद पिछड़ रहा है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने औद्योगिक नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में कंपनियां बंद हो गईं। मंच पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, उदयभान, रणदीप सिंह सुरजेवाला आदि नेता बैठे।
from https://ift.tt/ZrgjdkV
Post Comment
No comments