45 मुकदमे, सुनील राठी का चेला... ग्रेटर नोएडा में STF संग एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर कपिल की कुंडली
ग्रेटर नोएडा: एसटीएफ व बिसरख पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश कपिल बसी को मार गिराया। वह मूलरूप से बागपत के बसी गांव का रहने वाला था। उसने फरवरी 2022 में बागपत के खेकड़ा में दादा-पोते की गोली मारकर हत्या की थी। बदमाश ने दोनों को 15 गोली मारकर दहशत पैदा की थी। कपिल पर कुल 45 आपराधिक केस दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत व एसटीएफ के इंस्पेक्टर अक्ष्य त्यागी की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है। दो सिपाही घायल हुए हैं। अडिशनल एसपी एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार देर शाम सूचना मिली कि कपिल बिसरख कोतवाली क्षेत्र में किसी से मिलने के लिए आना वाला है। सूचना के आधार पर बदमाश की घेराबंदी की गई। घेराबंदी देखकर बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के गोली लगी। उसको अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। कपिल योगेश भदौड़ा गिरोह का शार्प शूटर था। गिरोह का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पूर्व में आतंक था। पूर्व में गाजियाबाद में मारे गए दो बदमाश बिल्लू दुजाना व राकेश से भी कपिल के करीबी रिश्ते थे। बाद में वह में शामिल हो गया। कपिल पर बागपत में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। पिता की हत्या होने के बाद कपिल क्राइम की दुनिया में शामिल हो गया। उसने दिल्ल, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था।
from https://ift.tt/prG1xdU
No comments