अंकिता भंडारी केस में नार्को-पॉलीग्राफ टेस्ट पर आज सुनवाई, कोर्ट सुना सकती है फैसला

देहरादून: ऋषिकेश के गंगा भोगपुर स्थित वनांतरा रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट () की हत्या में गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर कोटद्वार की अदालत में आज सुनवाई होगी। मंगलवार को दोनों पक्षों की दलीलों को न्यायिक मैजिस्ट्रेट ने सुनकर सुनवाई की डेट तय की। इससे पहले 12 दिसंबर को हुई सुनवाई में तीन आरोपियों में से दो सौरभ और पुलकित ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नार्को टेस्ट के लिए सहमति दी थी, जबकि तीसरे आरोपी अंकित ने अदालत से 10 दिनों का समय मांगा था। इसके बाद 22 दिसंबर की सुनवाई के दौरान तीनों आरोपियों के वकील अमित ने अदालत के माध्यम से एसआईटी से सवाल किए कि वह टेस्ट चार्जशीट दाखिल करने के बाद करना क्यों चाहती है। पुलिस ने कोर्ट को इसके जवाब में बताया कि नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराना इसलिए जरूरी है, क्योंकि आरोपियों ने वीआईपी गेस्ट की जानकारी छुपाई है। पुलकित के मोबाइल की जानकारी भी नहीं दी जा रही है। यह थी घटना19 सितंबर को 2022 को यमकेश्वर के वनांतरा रिजॉर्ट से रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। 24 सितंबर को चीला पॉवर हाउस इनटेक में नहर से एसडीआरएफ ने अंकिता भण्डारी का शव बरामद हुआ था। इस मामले में पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पुलकित को मुख्य आरोपी बनाया गया था। मामले के खुलासे को लेकर डीआईजी कानून व्यवस्था पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी।
from https://ift.tt/pY65tnz
Post Comment
No comments