नोएडा में हवालात से फरार बदमाश मुठभेड़ के बाद अरेस्ट, छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में थाना ईकोटेक-3 की हवालात से भागे बदमाश को पुलिस ने गुरुवार रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश गुरुवार सुबह थाने की हवालात से भाग गया था। इस मामले में संबंधित थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात को जब पुलिस बदमाश को पकड़ कर ला रही थी तो वह एक उपनिरीक्षक की पिस्तौल छीनकर भागने लगा और जब पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो उसने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई। पुलिस ने कहा कि जवाबी कार्रवाई मे पुलिस की चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल जोन) साद मियां खान ने बताया कि घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 के एक मामले में अदालत द्वारा जारी वारंट के आधार पर रॉकी उर्फ राका निवासी ग्राम खेड़ी भनौता को थाना ईकोटेक-3 पुलिस बीती रात को पकड़कर थाने पर लाई थी। खान ने बताया कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही से वह थाने की हवालात से भाग निकला था। अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने संबंधित थानाध्यक्ष पवन कुमार को निलंबित कर दिया है जबकि उप निरीक्षक कुलदीप कुमार, उप निरीक्षक मनोज राठी, कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, कांस्टेबल गौरव और महिला आरक्षी रितिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
from https://ift.tt/Tea1Zkn
Post Comment
No comments