अब रात में भी जा सकेंगे विमान से शिर्डी, मार्च से शुरू हो जाएगा नया टर्मिनल

मुंबईः शिर्डी हवाई अड्डे (Shirdi Airport) पर जल्द ही रात में भी विमानों की आवाजाही हो सकेगी। अब तक वहां दिन में ही विमान आ-जा सकते हैं। फिलहाल, शिर्डी एयरपोर्ट पर दिनभर में 22 विमान (11 आगमन व 11 प्रस्थान) ही आ-जा सकते हैं। इसके अलावा, दर्शन के लिए 109.50 करोड़ रुपये खर्च कर नया वातानुकूलित दर्शन कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। इन दोनों का उद्‌घाटन करेंगे। शुरू होने के बाद साईं भक्तों के आने-जाने की संख्या में बहुत तेजी आई है। लोगों की मांग बढ़ गई कि वहां रात में भी विमानों के उड़ने की व्यवस्था की जाए। लोगों की मांग पर सरकार ने शिर्डी हवाई अड्डे पर यह सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया। शिर्डी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को लेकर पिछले दिनों (Devendra Fadnavis) ने एक महत्वपूर्ण बैठक की थी, जिसके बाद अधिकारी सक्रिय हो गए। बताया जा रहा है कि नए टर्मिनल की इमारत का काम अप्रैल से शुरू होगा और एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसे बनाने में 350 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। नया वातानुकूलित दर्शन कॉम्प्लेक्स परिसर में वातानुकूलित दर्शन कॉम्प्लेक्स बनाया गया है, जिस पर करीब 109.50 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। कॉम्प्लेक्स से साई बाबा की प्रतिमा के दर्शन के लिए कतार में खड़े भक्तों को राहत मिलेगी। कॉम्प्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो मंजिल हैं, जिनमें 12 हॉल बनाए गए हैं। बुजुर्गों और विकलांगों के लिए लिफ्ट व रैंप की भी सुविधा है। सिक्युरिटी चेक काउंटर के अलावा 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रसाधन व पेयजल की भी सुविधा है। श्री साई संस्थान, शिर्डी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जाधव ने बताया कि कॉम्प्लेक्स की साइज 2 लाख 60 हजार वर्गफीट है।


from https://ift.tt/ZIP5fYU

No comments