छक्के पर छक्का... दसुन शनाका ने पिछले मैच के हीरो शिवम मावी की धज्जियां उड़ा दी

पुणे: भारतीय टीम के लिए पुणे में खेले गए मुकाबले में टॉस के अलावा कुछ भी बेहतर नहीं रहा। टीम इंडिया के गेंदबाजों की श्रीलंका बल्लेबाजों ने गजब की ठुकाई करते हुए 207 रनों का पहाड़ सरीखा लक्ष्य दिया। टीम के लिए कप्तान दसुन शनाका ने बेजोड़ 22 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 56 रनों की पारी खेली, जबकि पिछले मैच के हीरो रहे शिवम मावी खासकर उनके निशाने पर रहे। भारतीय टीम 190 रन ही बना पाई और मुकाबला 16 रनों से हार गई। भारत के खिलाफ आखिरी 5 पारियों में दसुन के स्कोर
- 47*(19 गेंद)
- 74*(38 गेंद)
- 33*(18 गेंद)
- 45(27 गेंद)
- 56*(22 गेंद)
from https://ift.tt/ucT3lRt
Post Comment
No comments