कहीं जाम ना बिगाड़ दे संडे का प्लान! घर से निकलने से पहले दिल्लीवालो देख लें ट्रैफिक एडवायजरी
नई दिल्ली: आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से पूरे दिल्ली-एनसीआर का ट्रैफिक सिस्टम चौपट हो गया है। जिन रास्तों से गुजरने में मिनटों का वक्त लगता था, अब उन रास्तों पर घटों तक लोग फंसे रहते हैं। दरअसल एक जनवरी से आश्रम फ्लाइओवर पर ट्रैफिक मूवमेंट 45 दिनों के लिए यानी 15 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। आश्रम चौक से DND फ्लाइओवर तक आश्रम फ्लाइओवर को बढ़ाने का काम चल रहा है। ऐसे में नोएडा, गाजियाबाद को साउथ दिल्ली से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को बंद करने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवायजरी जरूर पढ़ लें, वरना आपका संडे बेकार हो सकता है।
दिल्ली पुलिस की नई ट्रैफिक एडवायजरी
दिल्ली पुलिस की नई ट्रैफिक एडवायजरी के अनुसार, सीवी रमन मार्ग से आने वाले यातायात को सराय काले खां, एनएच-24, गाजियाबाद और नोएडा जाने के लिए रिंग रोड पर तैमूर नगर कट से दाएं मुड़ना है। वहीं न्यू फ्रेंड्स कालोनी, सुखदेव विहार, शाहीन बाग, सराय जुलैना, जामिया की ओर से आने वाले लोगों को लाजपत नगर मार्केट, एम्स, धौला कुआं और नई दिल्ली इलाके में जाने के लिए मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड, लाला लाजपत राय मार्ग का इस्तेमाल करना है। नोएडा की ओर से आने वाले वाहन चालकों को एयरपोर्ट, आउटर रिंग रोड, आइआइटी और चिराग दिल्ली जाने के लिए कालिंदी कुंज, जसोला, सरिता विहार से होकर जाना है। गाजियाबाद, नोएडा की ओर से एनएच-24 से होकर आने वाले और आइटीओ (रिंग रोड) की ओर से आने वाले यातायात को बारापुला फ्लाईओवर का इस्तेमाल करके लाजपत नगर, डिफेंस कालोनी, एम्स और धौला कुआं की ओर जाना है।इन रास्तों का करें इस्तेमाल
-नोएडा और DND से आश्रम चौक की ओर आने वाले शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, AIIMS, धौला कुआं आदि जाने के लिए सराय काले खां की तरफ वाले लूप पकड़ें। यह स्ट्रेच इस दौरान ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा। -नोएडा से आने वाले IGI एयरपोर्ट, आउटर रिंग रोड, IIT चिराग दिल्ली जाने के लिए कालिंदी कुंज, जसोला, सरिता विहार से जाएं। -IGI एयरपोर्ट, आउटर रिंग रोड, IIT चिराग दिल्ली से आने वाले नोएडा और बदरपुर जाने के लिए मोदी मिल फ्लाइओवर, मथुरा रोड, सरिता विहार, जसोला, कालिंदी कुंज का रास्ता पकड़ें। -सीवी रमण मार्ग से आने वाले लोग रिंग रोड के तैमूर नगर कट पर राइट टर्न लेकर सराय काले खां, NH-24, गाजियाबाद और नोएडा जा सकते हैं। -न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, सुखदेव विहार, शाहीन बाग, सराय जुलेना, जामिया आदि से आने वाले लाजपत नगर मार्केट, AIIMS, धौला कुआं और नई दिल्ली जाने के लिए मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाइओवर, आउट रिंग रोड, लाला लाजपत राय मार्ग से जा सकते हैं। -लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, जंगपुरा, भोगल, सीजीओ आदि से आने वाले लाला लाजपत राय मार्ग, आउट रिंग रोड, मोदी मिल फ्लाइओवर, मथुरा रोड, सरिता विहार, बदरपुर और फरीदाबाद के रास्ते जाएं।from https://ift.tt/FlmVYfN
No comments