मथुरा और रिंग रोड पर मिलेगा भारी जाम, दिल्ली-NCR के लोग ये ट्रैफिक एडवायजरी जरूर पढ़ लें

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के लोगों की यात्रा को पहले से और बेहतर बनाने के लिए आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईओवर से जोड़ा जा रहा है। इसका काम 1 जनवरी से शुरू हो गया है। ऐसे में यह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के लोगों के लिए ट्रैफिक जाम परेशानी की वजह बनता जा रहा है। हालत यह है कि रिंग रोड पर एक ओर सराय काले खां तो दूसरी ओर मूलचंद तक जाम लग रहा है। आश्रम फ्लाईओवर से रोज लगभग 3-4 लाख गाड़ियां गुजरती थीं। ऐसे में आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने से बारापूला फ्लाइओवर, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड और ITO पर ट्रैफिक का ज्यादा दबाव बढ़ गया है। हालांकि लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। दिल्ली पुलिस ट्वीट के जरिए भी लोगों तक ताजा ट्रैफिक एडवायजरी पहुंचा रही है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि 'आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईवे से जोड़ने के काम के चलते आश्रम फ्लाईओवर बंद है, जिसके कारण आश्रम चौक की ओर जाने वाले रिंग रोड व मथुरा रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति है। दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों के लिए व्यापक व्यवस्था की है। कृपया निर्देशों का पालन करें।

इन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं वाहन चालक

-नोएडा से आने वाले IGI एयरपोर्ट, आउटर रिंग रोड, IIT चिराग दिल्‍ली जाने के लिए कालिंदी कुंज, जसोला, सरिता विहार से जाएं। -IGI एयरपोर्ट, आउटर रिंग रोड, IIT चिराग दिल्‍ली से आने वाले नोएडा और बदरपुर जाने के लिए मोदी मिल फ्लाइओवर, मथुरा रोड, सरिता विहार, जसोला, कालिंदी कुंज का रास्‍ता पकड़ें। -NH-24 के रास्‍ते गाजियाबाद, नोएडा और ITO साइड (रिंग रोड) से आने वाले लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, AIIMS, धौला कुआं जाने के लिए बारापुला फ्लाइओवर से जाएं। -सीवी रमण मार्ग से आने वाले लोग रिंग रोड के तैमूर नगर कट पर राइट टर्न लेकर सराय काले खां, NH-24, गाजियाबाद और नोएडा जा सकते हैं। -न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी, सुखदेव विहार, शाहीन बाग, सराय जुलेना, जामिया आदि से आने वाले लाजपत नगर मार्केट, AIIMS, धौला कुआं और नई दिल्‍ली जाने के लिए मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाइओवर, आउट रिंग रोड, लाला लाजपत राय मार्ग से जा सकते हैं। -लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, जंगपुरा, भोगल, सीजीओ आदि से आने वाले लाला लाजपत राय मार्ग, आउट रिंग रोड, मोदी मिल फ्लाइओवर, मथुरा रोड, सरिता विहार, बदरपुर और फरीदाबाद के रास्‍ते जाएं। -नोएडा और DND से आश्रम चौक की ओर आने वाले शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, AIIMS, धौला कुआं आदि जाने के लिए सराय काले खां की तरफ वाले लूप पकड़ें। यह स्‍ट्रेच इस दौरान ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।


from https://ift.tt/vB27lWh

No comments