शुजात बुखारी हत्याकांड: कत्ल में पाकिस्तान का हाथ, चार आतंकियों की तस्वीर जारी
श्रीनगर: दैनिक अखबार राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या में पाकिस्तान का नाम सामने आ रहा है। पुलिस के पास पाकिस्तान का हाथ होने के पुख्ता सबूत भी है। पुलिस ने खुलासा किया कि शुजात बुखारी की हत्या लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने की। इसकी भूमिका पाकिस्तान में गढ़ी गई थी। पुलिस ने साथ ही आरोपियों की तस्वीर भी जारी की है। बता दें कि शुजात बुखारी की हत्या में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शामिल हैं। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एसपी पाणि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, " हमारे पास ठोस सबूत है जो बताते है कि ये पाकिस्तान से किया गया है। सेवा प्रदाताओं के सहयोग से हमारे पास सबूत हैं, जो पाकिस्तान से संबंधित हैं।
Patrika .com/crime-news/the-prisoner-of-life-imprisonment-was-arrested-by-the-police-2-3022511">यह भी पढ़ें: 2 साल से फरार गब्बर शादी में कर रहा था डांस, पुलिस ने दबोचा
We have tangible evidence to establish these were done from Pakistan . The evidence we have in cooperation of service providers is that they belong to Pakistan: IGP Kashmir SP Pani on #ShujaatBukhari murder case pic.twitter.com/fGOHV96UDQ
— ANI (@ANI) June 28, 2018
4 कातिलों की तस्वीर जारी
शुजात बुखारी की हत्या करनवाले चारों आरोपियों की पहचान हो गई है। पुलिस ने उनकी तस्वीर भी जारी की है। आईजीपी एसपी पाणि ने सुजात गुल, आजाद अहमद मलिक, मुजफ्फर अहमद भट और नावेद जट की फोटो भी जारी किए। उन्होंने बताया कि सुजात गुल पाकिस्तान का रहने वाला है। लश्कर का जिला कमांडर अनंतनाग आजाद अहमद मलिक , मुजफ्फर अहमद भट और नावेद जाट लश्कर का आतंकी है। पुलिस के मुताबिक नावेट जाट लश्कर इस साल छह फरवरी को श्रीनगर के एक अस्पताल से पुलिस हिरासत से भाग निकला
'क्रैश हुए चार्टर्ड प्लेन से आग की लपटों में निकला शख्स', देखें हादसे की तस्वीरें
Sajad Gul now based in Pakistan, Azad Ahmed Malik, LeT oeprative from anantnag district, Muzafar Ahmad bhat, LeT ,Naveed Jatt have been identified in #ShujaatBukhari murder case: IGP Kashmir SP Pani pic.twitter.com/x8zDibBmzl
— ANI (@ANI) June 28, 2018
नावेद टॉप 10 मोस्ट वांटेड आतंकियों में शामिल
नावेद भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकी है। कश्मीर में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल था। पाकिस्तान के बोरेवाला इलाके का रहने वाला नावेद रिटायर्ड आर्मी ड्राइवर का बेटा है और जमात-उद-दावा के मदरसे से ट्रेनिंग ले चुका है। वह उसे 26 अगस्त 2014 को गिरफ्तार किया गया था। नावेद टॉप 10 मोस्ट वांटेड आतंकियों में शामिल है।
14 जून को बुखारी की हत्या
बता दें कि 14 जून को अंग्रेजी दैनिक 'राइजिंग कश्मीर' के प्रधान संपादक बुखारी की उनके प्रेस एंक्लेव कार्यालय से बाहर आतंकियों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह कार्यालय से निकलकर गाड़ी में बैठ रहे थे। उनके दो सुरक्षाकर्मी भी इस हमले में मारे गए थे। पुलिस ने इससे पहले एक स्थानीय नागरिक को गिरफ्तार किया था, जो बुखारी के गार्ड की पिस्तौल और पत्रकार के दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था। सूत्र ने कहा, "वह नशे का आदी मालूम पड़ रहा है। वह अभी भी हमारी हिरासत में हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा कि बुखारी की हत्या की आतंकी साजिश का हिस्सा है।"पुलिस ने एक ब्लॉगर की भी पहचान की है, जिसने बुखारी के खिलाफ द्वेषपूर्ण पोस्ट डाले थे। सूत्र ने कहा, "वह एक कश्मीरी आतंकी है और फिलहाल पाकिस्तान में है, जहां से वह ब्लॉग चला रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NcDAJM
No comments