दिल्लीः मुख्य सचिव से मारपीट मामले में केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ दायर होगी चार्जशीट

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ सीएम हाउस पर हुई मारपीट के मामले में अभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में दिल्ली पुलिस अगले महीने केजरीवाल और सिसोदिया पर साजिश में शामिल होने के आरोप के तहत चार्जशीट दायर करेगी।
चार्जशीट में और भी कई लोगों के नाम
इस बहुचर्चित मामले में दिल्ली पुलिस दोनों के अलावा 11 विधायकों के भी नाम हैं। पुलिस बयानों और सबूतों के आधार पर आरोप पत्र तैयार कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिसोदिया और केजरीवाल के खिलाफ सात धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। गौरतलब है कि दोनों से दिल्ली पुलिस इस मामले में सख्त पूछताछ भी कर चुकी है।
...ये है पूरा मामला
मामला करीब पांच महीने पुराना है। 19 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर एक बैठक थी। इस दौरान कथित तौर पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दो विधायकों ने हमला किया था। आरोप के मुताबिक उनके साथ बदसलूकी और मारपीट भी की गई थी। इस मामले में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला खान दोनों की गिरफ्तारी भी हुई थी, हालांकि बाद में दोनों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
विवाद के चलते कई बार ठप हुई दिल्ली
दिल्ली में करीब पांच महीने से चल रहे इस हाईप्रोफाइल विवाद के चलते कई बार व्यवस्था ठप हो चुकी है। कभी सरकार के जिम्मेदार लोग काम बंद करके प्रदर्शन पर उतर आए तो कभी प्रशासनिक अधिकारी नाराज होकर हड़ताल पर उतर गए। हर स्थिति में आम आदमी को जबर्दस्त नुकसान उठाना पड़ा है।
नियमों को ताक पर रख सड़क पर मस्ती कर रहा था कपल, रोकने पर पुलिस के साथ की बदसलूकी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IEdBaA
Post Comment
No comments