तमिलनाडु: 100 जगहों पर IT के छापे
तमिलनाडु में अवैध खनन के आरोपी ए वईकुंदराजन की फैक्ट्री वीवी मिनरल्स पर इनकम टैक्स के अधिकारियों का छापा पड़ा है। साथ ही प्रदेश में ही वईकुंदराजन के 100 अलग-अलग लोकेशन पर छानबीन जारी है। बता दें कि वईकुंदराजन पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन का आरोप है। उनकी कंपनी वीवी मिनरल्स दुर्लभ खनिजों जैसे गार्नेट, इल्मेनाइट और रूटाइल का देश में सबसे बड़ा खनिक और निर्यातक है।
from Navbharat Times https://ift.tt/2SeQfyd
from Navbharat Times https://ift.tt/2SeQfyd
No comments