सालभर में 15% बढ़ा ओला, ऊबर का किराया

बीते एक साल में ओला और ऊबर का औसत किराया 15 प्रतिशत बढ़ चुका है। रिसर्च ऐंड अडवाइजरी फर्म रेडसीअर ने इसका आंकड़ा पेश किया है। इसका कहना है कि किराए में 15% की यह वृद्धि 2017 में हुई 10% की बढ़ोतरी के ऊपर हुई है। यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत के आधार पर निकाला गया है। यानी, शहर दर शहर वास्तविक वृद्धि में अंतर हो सकता है।

from Navbharat Times https://ift.tt/2S9YQSZ

No comments