अमृतसर रेल हादसा: एक शव पर तीन लोगों ने किया दावा, पुलिस ने कहा-होगा डीएनए टेस्ट, सुनते ही तीनों भागे

नई दिल्ली। अमृतसर रेल हादसे में 61 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सैकड़ों लोगों का अब भी अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, 60 मृतकों की अब तक पहचान हो चुकी है। वहीं, एक सिर कटी लाश की अबतक पहचान नहीं हो सकी है। इसी बीच इस लाश को लेकर अचानक तीन लोगों ने दावा ठोक दिया। वहीं, पुलिस ने जब डीएनए टेस्ट की बात की तो तीन वहां से फरार हो गए।

यह है पूरा मामला...

बताया जा रहा है कि पुलिस के पास एक ऐसा शव है, जिसका सिर बरामद नहीं हुआ है। वहीं, अचानक इस शव के तीन दावेदार पहुंच गए। तीन दावेदारों को देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। वहीं, जब कहा गया कि पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा तो तीनों भाग खड़े हुए। पुलिस का कहना है कि पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की तो पैसों के लालच में कई लोगों ने इस शव पर अपनी दावेदारी जताई। पुलिस भी हैरान है कि इतनी दुखद घटना के बावजूद लोग पैसों के लालच में इस तरह की हरकतें कर रहे हैं।जीआरपी के एसएचओ ने बताया कि डीएनए मैच किए बिना इस मृतक का वारिस घोषित नहीं किया जाएगा। हादसे के बाद से ये शव जीआरपी के पास है। उन्होंने बताया कि काफी तलाश के बावजूद इस शव का सिर नहीं मिल पाया है। वहीं इस शव के पास से कोई ऐसा दस्तावेज भी नहीं मिला है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।

शव का कराया गया डीएनए टेस्ट

इधर, पुलिस ने शव का डीएनए टेस्ट करवा दिया है और उसके सैंपल लेकर सुरक्षित रख लिए हैं। इस शव का सिर नहीं मिलने से मृतक के परिजनों को ढूंढने में काफी दिक्कतें हो रही है। ये शव किसका है और मृतक कहां का रहने वाला है पुलिस इसकी खोजबीन कर रही है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yZlzrX

No comments