अब मंत्री ने महिला आईएएस ऑफिसर को भेजे ऐसे मैसेज, मचा हड़कंप, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। पंजाब से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के एक मंत्री ने महिला आईएएस ऑफिसर को विवादित मैसेज भेजा है। इस खुलासे के बाद से सियासी हड़कंप मच गया है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। फिलहाल, मंत्री और महिला ऑफिसर का नाम गुप्त रखा गया है।

मंत्री के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्री काफी समय से महिला ऑफिसर को मैसेज कर रहे थे। इस बाबत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंत्री को फटकार भी लगाई और महिला अफसर से माफी भी मंगवाई। बीच में मामला शांत हो गया था। लेकिन, देर रात मंत्री ने फिर मैसेज कर दिया। जिससे कारण फिर से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि महिला आईएएस अफसर इस बात को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाना चाहती थीं लेकिन फिलहाल मामला रोक लिया गया है क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह विदेश में हैं। अब यह मामला कांग्रेस हाईकमान तक पहुंच गया है और मंत्री को हटाने का दबाव भी बढ़ गया है। चर्चा यह है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे ही विदेश लौंटेंगे मंत्री के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

क्या है मामला...

जानकारी के मुताबिक, महिला ऑफिसर मंत्री के महकमे में काम नहीं करती है। लेकिन, मंत्री ऑफिसर को अपने महकमे में लाना चाहते हैं। हालांकि, महिला ऑफिसर ने उनके साथ आने से मना कर दिया। मंत्री लगातार उसे विवादित मैसेज करते रहे। इस कारण मामला काफी बिगड़ गया और अब मंत्री के खिलाफ कार्रवाई होने की बात की जा रही है। इधर, इस मामले पर मंत्री और महिला ऑफिसर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। फिलहाल, सब लोग अमरिंदर सिंह के आने का इंतजार कर रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि कहीं मंत्री मी टू के शिकार न हो जाएं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yUCdZG

No comments