सीवीसी सिफारिश, CBI हेडक्वॉर्टर में बदले चेहरे
सामान्य दिनों में सीबीआई दफ्तर में पहरा देते हुए सीआईएसएफ के जवान ही दिखाई देते हैं लेकिन मंगलवार को तस्वीरें एकदम अलग थीं। रात के तकरीबन 10 बजे थे। सूत्र बताते हैं कि लगभग 15-16 अधिकारी अपने-अपने वाहनों से कंपाउंड में दाखिल होते हैं। यही नहीं, एम नागेश्वर राव, जिन्हें अंतरिम सीबीआई डायरेक्टर बनाया गया है, वह पहुंचते हैं। इतिहास पर गौर करें तो इस तरह से एजेंसी का कोई डायरेक्टर नहीं बदला गया।
from Navbharat Times https://ift.tt/2q9bwMY
from Navbharat Times https://ift.tt/2q9bwMY
No comments