पुणे के झुग्गी में लगी भीषण आग, तीस फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद, मची अफरा-तफरी
नई दिल्ली। बड़ी खबर महाराष्ट्र के पुणे से आ रही है। शिवाजीनगर इलाके स्थित एक झुग्गी में बुधवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। वहीं, आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीस गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है।
दमकल की तीस गाड़ियां मौके पर मौजूद
जानकारी के मुताबिक, आग पाटिल एस्टेट लेन नं- 3 में स्थित एक झोपड़पट्टी क्षेत्र में लगी है। आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंची हुई हैं। मौके पर भारी संख्या में लोग भी मौजूद हैं।
इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। वहीं, इससे कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है इस बात का अंदाजा अभी तक नहीं लगाया जा सका है। आग लगने की वजह भी अभी साफ नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
#Visuals from Maharashtra: Firefighting operations are underway in Pune's shivajinagar where a Fire broke out in a slum area at Patil Estate Lane no 3 today. 30 fire tenders are present at the spot. pic.twitter.com/DJWspPMQiw
— ANI (@ANI) November 28, 2018
सिलेंडरों में हो रहा ब्लास्ट
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग और गरमी की वजह से घरों में रखे हुए सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हो रहा है। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। घटनास्थल पर छानबीन जारी है और आग बुझाने की कोशिश लगातार की जा रही है। हालांकि, इस मामले पर अभी तक किसी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन, मौके पर हड़कंप मचा हुआ है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Aszwzl
No comments