केरल: कांग्रेस नेता ओम जॉर्ज पर नौकरानी के साथ रेप करने का आरोप, पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता छीनी
नई दिल्ली। केरल से काफी चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। कांग्रेस के एक बड़े नेता ओम जॉर्ज (Om George) पर नौकरानी के साथ रेप करने का आरोप लगा है। इस घटना के खुलासे से हड़कंप मच गया है। वहीं , पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। इधर, पार्टी ने भी मामले में कार्रवाई करते हुए जॉर्ज को पद से निष्कासित कर दिया है और प्राथमिक सदस्यता भी छीन ली है।
#UPDATE: Congress suspends DCC member OM George from primary membership of the party. https://t.co/eqgb0LVfZ6
— ANI (@ANI) January 30, 2019
यह है पूरा मामला...
पुलिस के मुताबिक, 17 साल की पीड़ित पूरे परिवार के साथ कांग्रेस नेता ओम जॉर्ज के यहां काम करती थी। पीड़ित परिवार मूलरूप से आदिवासी है। पुलिस का कहना है कि डेढ़-दो साल से कांग्रेस नेता नाबालिग लड़की का यौन शोषण कर रहा था। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब तंग आकर पीड़ित लड़की ने खुदकुशी करने की कोशिश की। लड़की ने जैसे ही अपने घरवालों से सारी सच्चाई बताई सबके रोंगटे खड़े हो गए।
#Kerala: Police register case against Congress's District (Wayanad) Congress Committee member OM George for allegedly sexually assaulting a tribal girl for one&a half year. The girl has been shifted to a government shelter home. OM George is still absconding. pic.twitter.com/asR9ESdvwY
— ANI (@ANI) January 30, 2019
पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज
पीड़ित परिवार के कहने पर पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों को बयान भी दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि अब पीड़ित लड़की के मोबाइल फोन को खंगाला जा रहा है। अनुमान है कि फोन के जरिए कुछ पुख्ता सबूत हाथ लग सकते हैं। पुलिस का यह भी कहना है कि कांग्रेस नेता ने पीड़ित परिवार से मिलकर इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश भी की है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि, इस मामले पर अभी तक कांग्रेस नेता की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RW9IY4
No comments