झारखंड: पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

रांची। झारखंड पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी मिली। दरअसल पश्चिम सिंहभूम में सुबह-सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड में पांच नक्सलियों को मार गिराया गया। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामाग्री बरामद की गई। खूंटी के एसपी आलोक ने बताया कि लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के पांच सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है। अन्य दो को गंभीर चोट लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारुद बरामद किए गए हैं। बता दें कि यह मुठभेड़ चाईबासा जिले के सीमावर्ती इलाके बंदगांव में हुई।

 

सर्च अभियान जारी

पुलिस ने बताया है कि इलाके में अभी और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं। जिसके मद्देनजर पूरी इलाके में सर्च अभियान जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक मगंलवार की सुबह 209 कोबरा बटालियन एवं खूंटी पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया। इस दौरान अड़की थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ के नक्सली प्रभु सहाय बोदरा एवं दीत नाग के दस्ते के साथ भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया गया। जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों में एक की पहचान परवीन मुंडा और दूसरे की बच्चा के रूप में हुई है। पुलिस ने नक्सलियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक 303 राइफल और दो पिस्तौल भी बरामद की है। बता दें कि इससे पहले दुमका में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 10 लाख रुपये के इनामी नक्सल कमांडर सहदेव राय को मार गिराया था।

 

पूर्वी सिंहभूम जिला में हाई अलर्ट जारी

बता दें कि खूंटी में नक्सली मुठभेड़ को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके लिए जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे के निर्देश पर जिला पुलिस की टीम सीआरपीएफ के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल के सीमा पुरुलिया से सटे पटमदा थाना क्षेत्र के बीहड़ जंगलों में सर्चिंग अभियान अभियान चला रही है।

 

Read the Latest Crime news in hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Crime samachar पत्रिका डॉट कॉम पर.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Usre33

No comments