दिल्ली से 2 लाख का इनामी जैश आतंकी फैयाज अहमद गिरफ्तार, बड़ा खुलासा संभव!
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक वांछित आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी का नाम फैयाज अहमद लोन बताया जा रहा है। फैयाज को जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जैश आतंकी फैयाज के सिर पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा था। इसके साथ ही उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुके थे। पुलिस जानकारी के अनुसार वह 2015 से गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस के हाथ यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें— कश्मीर: पुंछ में पकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एलओसी पर गोलीबारी जारी
A wanted terrorist of Jaish-e-Mohammad, Faiyaz Ahmed Lone, has been arrested from Srinagar, J&K by Special Cell, Delhi. He was carrying a reward of Rs 2 Lakh on his head,announced by Delhi police . Non-bailable warrant had been issued against him. He was evading arrest since 2015. pic.twitter.com/eADM1Pcn0m
— ANI (@ANI) April 1, 2019
यह खबर भी पढ़ें— राजशाही परिवार के ताने पर प्रियंका का कटाक्ष, दादी इंदिरा ने ही हटाईं थी राज घरानों की सुविधाएं
जैश-ए-मोहम्मद एक खूंखार आतंकी संगठन
आपको बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद एक खूंखार आतंकी संगठन है। जैश ने ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जैश सरगना मसूद अजहर ने ली थी। इस आतंकी हमले में जैश के आतंकी आदिल डार ने विस्फोटक से भरी एक कार को जवानों के काफिले से टकरा दिया था। तेज धमाके के साथ हुए इस विस्फोट से पूरी घाटी दहल उठी थी।
यह खबर भी पढ़ें— प्रियंका ने सुनी किसानों की समस्याएं, वीडियो ट्विट कर पूछा- सुन रहे हैं, प्रधानमंत्री जी?
चीन ने किया बचाव
हालांकि पी-7 देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को इंटरनैशनल आतंकी घोषित करने के लिए प्रस्ताव लेकर आए थे, जो भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही थी। लेकिन चीन ने ऐन मौके पर वीटो पॉवर का इस्तेमाल कर मसूद अजहर का एक फिर बचाव किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WDCU3X
No comments