तमिलनाडुः सीमेंट गोदाम में आयकर विभाग का छापा, बोरियों में छिपाकर रखा भारी मात्रा में कैश हुआ जब्त
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में आयकर (Income tax) अधिकारियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चुनाव में नकदी के गलत इस्तेमाल के शक में अधिकारियों वेल्लोर स्थित एक सीमेंट गोदाम में छापेमारी की, जहां से उन्होंने भारी मात्रा में कैश बरामद किया है।
Tamil Nadu: Income Tax officials seized huge cache of money stuffed in cartons and gunny bags from a cement godown in Vellore, during the intervening night of 29-30 March. pic.twitter.com/g2rvITVzw8
— ANI (@ANI) April 1, 2019
29-30 मार्च की रात की गई रेड(Raid)
बताया जा रहा है कि गोदाम के अंदर अलग-अलग बैग्स, बोरियों और डिब्बों में कैश छिपाकर रखा गया था। आयकर अधिकारियों ने बीते 29-30 मार्च की रात को छापेमारी की है। हालांकि अभी तक इस बात की पूरी तरह पुष्टि नहीं की गई है कि ये कैश किस काम के उपयोग में लिया जाना है।
ये भी पढ़ें:- मेजर गोगोई की कोर्ट मार्शल प्रक्रिया पूरी, नहीं होगा प्रमोशन, घटाया जा सकता है पद
द्रमुक नेता से कनेक्शन?
कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि ये नकदी द्रमुक नेता के कॉलेज से लाकर गोदाम में छिपाए गए थे। आपको बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग की टीम द्रमुक नेता के यहां भी गई थी, लेकिन वहां वॉरंट के बिना उन्हें छापेमारी करने से रोक दिया गया था। बाद में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने वॉरंट के साथ रेड की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HRCCTR
No comments