जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने स्कूल पर फेंके पेट्राल बम, सर्च ऑपरेशन शुरू

नई दिल्ली। संदिग्ध आतंकियों ने शुक्रवार शाम दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक स्कूल इमारत पर पेट्रोल बम फेंके।

पुलिस ने कहा कि आतंकियों ने शोपियां जिले में कुंदलान गांव में एक स्कूल की इमारत पर शुक्रवार को पेट्रोल बम फेंके।

इस स्कूल को 10वीं बोर्ड की चल रही परीक्षा के लिए एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पुलिस ने कहा कि इस घटना में स्कूल कार्यालय को कुछ क्षति हुई है।

महाराष्ट्र: शरद पवार से मिलकर बदले संजय राउत के तेवर, बोले- 'CM शिवसेना का होगा'

[MORE_ADVERTISE1]a.png[MORE_ADVERTISE2]

ट्रक चालक की हत्या

इससे पहले कश्मीर के अनंतनाग जिला में सोमवार रात आतंकवादियों ने एक और ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

चालक की पहचान रियासी निवासी नारायण दत्त के रूप में हुई। कश्मीर घाटी में एक सप्ताह में यह चौथा हमला था। आतंकवादियों ने इससे पहले शोपियां में दो ट्रक चालकों की हत्या कर दी थी।

महाराष्ट्र: भाजपा-शिवसेना में खींचतान के बीच किसान ने लिखा राज्यपाल को पत्र, कहा- 'मुझे बनाओ CM'

[MORE_ADVERTISE3]a1.png

उससे पहले एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक समेत दो आतंकवादियों ने शोपियां में ही राजस्थान के एक ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक बाग मालिक पर हमला कर दिया था।

बिहार: लालू यादव के घर नहीं होगी छठ पूजा, राबड़ी देवी को इसलिए लेना पड़ा यह फैसला

हमलों का उद्देश्य पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर घाटी में सेब समेत अन्य उत्पादों के व्यापारियों में दहशत पैदा करना है। सरकार यहां व्यापार को बढ़ावा दे रही है।

a3.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WyApRL

No comments