‘सरदार उधम’ पर फिजूल है यह विवाद, ऑस्कर में फिल्म नहीं भेजने को लेकर क्यों उठ रहे सवाल
ऑस्कर के लिए तमिल फिल्म ‘कुलंगल’ का चुनाव किया गया है। सरदार उधम के निर्देश शूजित सरकार ने इस फिल्म की तारीफ की है। निर्णायक समिति के अध्यक्ष शाजी एन करुण ने इस फिल्म की घोषणा के समय कहा है कि ‘हम ऐसी फिल्म चुन कर भेज रहे हैं, जिसके नामांकन और पुरस्कृत होने की सर्वाधिक संभावना है।’
from Navbharat Times https://ift.tt/3boFdBy
from Navbharat Times https://ift.tt/3boFdBy
Post Comment
No comments