UP Election 2022: चुनाव से पहले आमने सामने निषाद और वीआईपी पार्टी, संजय निषाद ने कसा तंज
UP Politics: संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी निषादों की पार्टी है. यहां कैश नहीं कैडर वाली पार्टी है. कुछ निगेटिव वोट हैं वो उनको मिल जायेगा, पैवा के लेवल पर कुछ लोग आ जाते हैं. वहीं लोग उनके पास आ रहे हैं. निषादों के लिए उनके आरक्षण के लिए मैने बहुत लड़ाई लड़ी है. पांच राज्यों में सबको पता है कि निषादों के लिए कौन काम किया है. बिहार चुनाव में हमने उनकी मदद की थी. 2023 में मैं फिर उनकी बिहार चुनाव में मदद करेंगे. वो जाएं और वहां की तैयारी करें. निषाद वोट को मैने इक्कठा किया है. 2022 में निषाद पार्टी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. 2017 में 300 से अधिक पार्टियां चुनाव लड़ी थीं.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3mq3sVX
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3mq3sVX
No comments