गाजीपुर में बड़ा हादसा: उफनती गंगा में पलटी 25 लोगों से भरी नाव, 5 बच्चों समेत 7 डूबे; दो शव बरामद

Ghazipur Boat Accident: गाजीपुर में बढ़ी हुई गंगा में बड़ा नाव हादसा हुआ है. दो दर्जन लोगों से भरी नाव बढ़ी हुई गंगा के पानी में पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में नाव में सवार 7 लोग बह गए. बाढ़ के पानी मे नाव पलटने का ये हादसा रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव में हुआ. गंगा की बाढ़ में नाव पलटने से डूबे लोगों में 2 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि बाढ़ में डूबे पांच बच्चों को ढूंढा जा रहा है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/TM3OqzQ

No comments