हृदयविदारक! मेरठ में नवजात को खाली प्लॉट में फेंक गई मां, शव को नोच रहे थे कुत्ते

Meerut Crime: मेरठ के रिहान गार्डन कॉलोनी के निवासियों ने मस्जिद के पास स्थित एक खाली प्लॉट में नवजात शिशु का शव पड़ा देखा था. दिल तोड़ने वाली बात ये रही कि उसे कुत्ते नोच रहे थे. किसी तरह क्षेत्रवासियों ने कुत्तों को वहां से भगाया. नवजात बच्‍चे के शव को बचाकर उठा लाए. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/XTRrtDj

No comments