बच्चा चोरी के बाद हरकत में आया मेडिकल अस्पताल प्रबंधन, प्रसूति विभाग में चस्पा किया यह नोटिस

Meerut News: मेरठ के किठौर क्षेत्र के गांव महलवाला निवासी डॉली, सोमवार की दोपहर प्रसव पीड़ा के चलते मेडिकल अस्पताल के वार्ड में भर्ती हुईं थीं. कुछ ही देर में डॉली ने पुत्र को जन्म दिया. इसी दौरान, एक अनजान व्यक्ति इनके शिशु को वार्ड से चोरी कर फरार हो गया. बताया गया है कि डॉली के वार्ड में भर्ती होने के कुछ देर बाद, उनके पति नीनू के साथ एक युवक मदद करने की बात कर साथ आया और बच्चा लेकर लापता हो गया. वार्ड में लगे कैमरे की फुटेज निकलवाई तो आरोपी वार्ड से निकलकर अस्पताल के बाहर निकलता दिखाई दे रहा है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/Hc60kpK

No comments