जहर खाकर युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले छोड़े 3 सुसाइड नोट; पुलिस पर लगाए ये आरोप

Pilibhit News: मृतक के यहां से बरामद सुसाइड नोट में से एक सुसाइड नोट कोतवाली के दरोगा विकास त्यागी पर है. मृतक के पिता के बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी विकास त्यागी और कस्बा इंचार्ज सोहन सिंह के पास है. उधर जो सुसाइड नोट सामने आया है, उसमें लिखा है कि जिस आदमी ने उसे मारा है, उसके सब रिश्तेदार पुलिस में हैं. इसलिए वह उनका कुछ नहीं कर पा रहा है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/MWYIpEF

No comments