VIDEO: PM मोदी का राजस्थान दौरा, आबू रोड में रिहर्सल के दौरान काफिल से पहले घुसा सांड
सिराेही: () शुक्रवार 30 सितंबर को साधु संतों की पवित्र नगरी आबूरोड (Abu Road) पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत-अभिनंदन की तैयारियां गुरुवार को पूरी कर ली गईं। इन तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां भी आबू रोड में मौजूद रहे। उन्होंने आमजन, व्यापारी, युवाओं और महिलाओं को पत्रक और पीले चावल बांटकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। सतीश पूनियां और भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री के अभिनंदन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए पूरे रूट चार्ट की तैयारियों को देखा। रिहर्सल में 13 मिनट देरी से पहुंचा काफिला, मानपुर चौराहे पर सांड घुसा आबू रोड में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर गुरुवार को रिहर्सल हुई। पीएम का अंबाजी में माता जी के दर्शन के बाद शाम 8.20 पर आबूरोड हवाई पट्टी के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। इसी के तहत रूट पर रियर्सल हुई। इस दौरान काफिला करीब 13 मिनट देरी से अंबाजी से हेलीपैड तक पहुंचा। इस दौरान आबूरोड के मानपुर चौराहे के पास एक सांड अचानक काफिले से पहले सड़क पर आ पहुंचा। जिसे हटाने के लिए सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान सतीश पूनियां और चंद्रशेखर के साथ सांसद देवजी पटेल, राजेंद्र गहलोत, विधायक समाराम गरासिया, जगसीराम कोली नारायण सिंह देवल, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, सुशील कटारा, जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित, जिला संगठन प्रभारी मदन राठौड़ इत्यादि उपस्थित रहे।
from https://ift.tt/KUrJsYR
No comments