ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही थी युवती, अगवा कर ऑटो चालक और उसके साथी ने किया बलात्कार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक 18 साल की युवती हैवानियत का शिकार हो गई। आरोपियों ने पहले युवती को अगवा कर लिया। इसके बाद मॉल के पीछे झाड़ियों में लेजाकर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया। शोर मचाने पर उसके सिर पर भी वार किया जिससे वह बेहोश हो गई। फिर उसे हुसड़िया चौराहे पर फेंककर चले गए। आरोपियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वह ट्यूशन पढ़ाकर ऑटो से घर वापस जा रही थी। फिलहाल रविवार को विभूतिखंड पुलिस ने मुकादमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। तीन घण्टे तक की हैवानियत पीड़िता के मुताबिक, वह लखनऊ के हुसैनगंज में रहती है। वहीं रोज की तरह घर से चिनहट के फायर स्टेशन के पास पढ़ाने गई थी। शनिवार शाम को करीब 6:45 पर ऑटो के इंतजार में खड़ी थी। उसी दौरान ने चारबाग जाने के लिए पूछा तो वह बैठ गई। उस समय ऑटो में दो लोग थे एक आटो चालक और एक लड़का था। वो लोग कुछ दूर जाने के बाद गलत रास्ते पर ले जाने लगे तब शोर मचाया, लेकिन वो लोग अंधेरे कि तरफ ले गए और एक-एक पीड़िता के साथ बलात्कार किया। इसके बाद सिर पर किसी चीज से वार कर दिया, जिससे कई जगह जख्म आए हैं। पीड़िता को दी धमकी पीड़िता के मुताबिक कई घंटे बाद जब आरोपी पीड़िता को वापस ला रहे थे, तभी बीच रास्ते मे आटो रोककर C.N.G भरवाया। वहीं एक लड़का दूर पकड़कर खड़ा था। पीड़िता ने कहा कि एक लड़का उसे धमकी दे रहा था जान से मारने कि उसके बाद मुझे लाकर हुसड़िया चौराहे पर लाकर फेंक दिया। वहां पर डायल 112 की गाडी खडी थी। उन्होंने पूछताछ और जहां से आटो पकड़ी थी वहां पर भी ले गए, लेकिन हालत रात में बहुत खराब होने की वजह से पुलिस ने घर जाने के लिए कहा। अरोपियों की हुई पहचान पीड़िता ने बताया कि उसके बाद दूसरे दिन मेरे घर के लोगों ने 1090 और पुलिस स्टेशन पर FIR करने को कहा गया। इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दोनों आरोपियों की पहचान इमरान और आकाश के रूप में हुई है। जिनकी तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। रिपोर्ट- संदीप तिवारी
from https://ift.tt/XtZDnA2
No comments