पार्टनर की कमी पूरी करेगा एलन मस्क का ये रोबोट! जानते हैं कितनी होगी इसकी कीमत? पूरी डिटेल

नई दिल्ली: एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर आदमी है। नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए वो हमेशा सबसे आगे रहते हैं। मस्क भविष्य की टेक्नोलॉजी का निर्माण करने में विश्वास रखते हैं। अब उनकी टेस्ला ऑटो पायलट कार, मंगल ग्रह पर लोगों को ले जाने का प्रोजेक्ट इस बात का सीधा प्रमाण है। मस्क ने बीते दिनों एक एआई इवेंट में अपने ह्यूमनॉइड रोबोट Optimus को लॉन्च करके दुनिया को चौंका दिया है। अमेरिका के अरबपति बिजनेसमैन ने कहा कि रोबोट बिजनेस उनके कार व्यवसाय की तुलना में ज्यादा सफल होगा। मस्क ने जो ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस () लॉन्च किया है वो काफी एडवांस है। ये रोबोट इंसानों की तरह सारे काम कर सकेगा। मीडिया रिपोर्टस में यह दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में यह रोबोट सिर्फ घर के काम ही नहीं करेगा, बल्कि पार्टनर के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। ये काम करेगा मस्क का रोबोट एलन मस्क के मुताबिक, शुरुआत में ऑप्टिमस उबाऊ या खतरनाक काम करेगा, जैसे टेस्ला के कारखानों में चीजों को इधर-उधर करना और रिंच के साथ कार के बोल्ट कसना। ह्यूमनॉइड रोबोट फर्म एजिलिटी रोबोटिक्स के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जोनाथन हर्स्ट ने रॉयटर्स को बताया कि बहुत कुछ ऐसा है जो इंसान आसानी से कर सकते हैं और रोबोट के लिए वह मुश्किल होगा। मस्क का कहना है कि भविष्य में इन रोबोट्स को घर के कामों में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। जल्द शुरू हो सकता है इसका प्रोडक्शन मस्क के मुताबिक, इस रोबोट के लिए जल्द ही सबसे जरूरी पड़ाव आने वाला है। वह ये टेस्ट करने वाले हैं कि क्या वह अप्रत्याशित परिस्थितियों को संभालने में सक्षम है या नहीं। आपको बता दें कि मस्क ने अगस्त 2021 में आयोजित एआई इवेंट में टेस्ला के इस रोबोट का ऐलान किया था। सूत्रों के अनुसार, 2023 से इसका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है। मस्क ने शेयर किया वीडियो सोशल मीडिया पर मस्क ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें रोबोट के प्रोटोटाइप को स्टेज पर चलते और दर्शकों के सामने हाथ हिलाते देखा गया। लोगों को एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमें रोबोट बॉक्स उठाते, पौधों को पानी देते और इंसानों जैसे काम करते नजर आया। कितनी होगी कीमत Tesla के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के ह्यूमनॉइड रोबोट 'Optimus' ने स्टेज पर डांस करके भी दिखाया था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस रोबोट को 20,000 डॉलर यानी करीब 16,33,000 रुपये से कम दाम में बेचा जा सकता है, जो Tesla Model Y इलेक्ट्रिक कार से एक तिहाई से भी कम दाम है।


from https://ift.tt/l6Sqhx8

No comments