टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस का आरोपी अरेस्ट, इंदौर पुलिस की हिरासत में राहुल

इंदौरः टीवी अभिनेत्री केस में आरोपी हो गया है। बुधवार शाम को पुलिस ने उसे इंदौर से ही गिरफ्तार कर लिया। वैशाली ने रविवार को इंदौर के साईंबाग स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। अपने सुसाइड नोट में वैशाली ने राहुल और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। वैशाली ने उन्हें सजा दिलाने की मांग भी की थी। इसके बाद से पुलिस राहुल की तलाश कर रही थी। वैशाली की मां अनू ठक्कर ने भी राहुल पर कई आरोप लगाए थे। अनू के मुताबिक वैशाली ने उन्हें बताया था कि राहुल उसे ढाई साल से परेशान कर रहा था। अनू के हार्ट पेशेंट होने के चलते वैशाली ने उन्हें पहले यह बात नहीं बताई। वैशाली ने राहुल को डर फिल्म के शाहरुख खान की तरह बताया था जो बाहर से मीठा लेकिन अंदर से बहुत खतरनाक था। पुलिस ने राहुल पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था। पुलिस की टीमें राहुल को ढूंढने मुंबई और जयपुर भी भेजी गई थीं। राहुल की पत्नी दिशा फिलहाल फरार है। पुलिस दिशा की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि वैशाली के सुसाइड के बाद से राहुल लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। वह इंदौर और देवास के बीच ढाबों में छिपा था, लेकिन कहीं ज्यादा देर रुकता नहीं था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार टेक्निकल सर्विलांस कर रही थी। बुधवार शाम को सूचना मिली कि वह देवास से इंदौर की ओर आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने रास्ते में चेकिंग प्वॉइंट लगाए और उसे पकड़ लिया।


from https://ift.tt/QsWGr1C

No comments