UPPCS रिजल्ट: मेरठ की पूनम चौधरी बनीं प्रिंसिपल, संघर्षों की कहानी जान आप भी कहेंगे- वाह!
मेरठ: यूपीपीसीएस 2021 के फाइनल रिजल्ट () का ऐलान हो गया है। इसमें 623 पदों पर चयन हुआ है। इनमें से एक खुशनसीब हैं मेरठ स्थित कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी फेस-2 निवासी () । पूनम चौधरी का चयन जीआईसी में प्रिंसिपल के पद पर हुआ है। पूनम फिलहाल बुलंदशहर में जीआईसी इंटर कॉलेज में टीचर हैं। पूनम की यह यात्रा संघर्षों से भरी रही है, वह सिंगल मदर भी हैं। पूनम चौधरी मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली हैं। विवाह के कुछ समय बाद वह अलग रहने लगीं। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी पढ़ाई जारी रखी। हालांकि, उस समय उनकी बेटी बहुत छोटी थी। बेटी के पालन-पोषण के साथ उनका संघर्ष जारी रहा। इसके बाद साल 2012 में वह सरधना के महादेव गर्वनमेंट इंटर कॉलेज में टीचर बन गईं। लेकिन उनकी यात्रा यहां नहीं रुकी। उन्होंने साल 2019 से 2021 तक मेरठ के जीआईसी इंटर कॉलेज में पढ़ाया। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उन्होंने कोचिंग की। अब जब उन्हें कामयाबी मिली है वह इसका श्रेय अपनी बेटी रुशाली समेत पूरे परिवार को देती हैं।
from https://ift.tt/NCauxqd
No comments