जब करतारपुर में मिले भारत-पाक के दिग्गज क्रिकेटर, देखें कैसा था रिएक्शन
नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन और गेंदबाज बिशन सिंह बेदी ने करतारपुर में पाकिस्तान टीम के पूर्व कैप्टन इंतिखाब आलम से मुलाकात की। दरअसल करतापुर पुर पहुंचे बिशन सिंह बेदी ने इंतिखाब आलम से मिलने की इच्छा जताई थी। इसके बाद इंतिखाब आलम तक यह बात पहुंची तो वह उनसे मिलने लाहौर से करतारपुर पहुंच गए। दोनों क्रिकटरों में एक दूसरे से मिलने को लेकर कितनी बेताबी थी कि इंतिखाब आलम ने 140 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने पुराने दोस्त से मिलने चले आए। पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्वीट की फोटोपाकिस्तानी पत्रकार ने ट्विटर हैंडल पर इस मुलाकात की फोटो शेयर की। इस फोटो में बिशन सिंह बेदी अपने परिवार के साथ इंतिखाब आलम के साथ दिख रहे हैं। इस दौरान बिशन सिंह बेदी और इंतिखाब आलम दोनों के चेहरे पर अलग ही खुशी और संतुष्टि के भाव दिख रहे हैं। तस्वीर में चार महिलाएं भी हैं। इंतिखाब आलम पाकिस्तान टीम के कैप्टन रहे हैं। इंतिखाब ने पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट मैच और 4 वनडे मैच खेले हैं। इंतिखाब ने 1969 से लेकर 1975 तक 17 टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए कप्तानी की थी। उन्होंने 4 वनडे इंटरनेशनल मैच में भी कप्तानी की। पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए बनाए थे पकवानबिशन सिंह बेदी लेफ्ट हेंड के बेहतरीन स्पिन बॉलर रहे हैं। बेदी ने 67 टेस्ट मैच में 266 विकेट हासिल किए। 13 साल लंबे करियर में बेदी भारत की स्पिन चौकड़ी इरापल्ली प्रसन्ना, श्रीनिवास वेंकटराघव और भगवत चंद्रशेखर का हिस्सा रहे। बेदी का पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए प्यार कोई नया नहीं है। भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया में एक बार जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद, मुदस्सर नजर और पाकिस्तान के दूसरे क्रिकेटरों को खाने पर आमंत्रित किया था। इसमें उन्होंने लगभग 25 मेहमानों के लिए लजीज पकवान बनाया था।
from https://ift.tt/Q69KwUC
No comments