आज Kalyan Jewellers और SBI सहित इन शेयरों में खेल सकते हैं दांव! दिख रहे तेजी के सभी संकेत
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 549 अंक से अधिक का उछाल आया। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लिवाली से बाजार लाभ में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 549.62 यानी 0.94 प्रतिशत उछलकर 58,960.60 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 732.68 अंक तक चढ़ गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 175.15 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,486.95 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स शेयरों में 3.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सर्वाधिक लाभ में रहा। इसके अलावा आईटीसी, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन टुब्रो भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे। सेंसेक्स के केवल पांच शेयर एचडीएफसी लि., एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और सन फार्मा नुकसान में रहे थे। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं। इन शेयरों में दिख रही तेजी मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने PNB, SBI, BOB, Karur Vysya Bank और Kalyan Jewellers पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है। इन शेयरों में मंदी का संकेत एमएसीडी (MACD) ने Samvardhana Motherson, Renuka Sugars, NMDC, Vedanta और HFCL शेयर में मंदी का संकेत दिया है।इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। इन शेयरों में दिख रही खरीदारी जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Data Patterns, Orient Refractories, NHPC. Indian Bank और TVS Motor शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है। इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Motherson Sumi, Alembic Pharma, Alok Industries और Nykaa शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।
from https://ift.tt/QpCGlRu
No comments