SMAT: यश ढुल ने फिर बरसाई से बल्ले से आग, हैदराबाद के गेंदबाजों का उतारा बुखार, दिल्ली की शानदार जीत

जयपुर: की 36 गेंदों में 73 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के ग्रुप बी के लीग मैच में हैदराबाद को 46 रन से हरा दिया। टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे ढुल ने अपनी पारी में छह चौके और इतने ही छक्के लगाए जिससे दिल्ली ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 196 बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 19.1 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई थी। मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। दिल्ली के बल्लेबाजी में यश ढुल के अलावा हिम्मत सिंह ने भी अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपाया। टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे हिम्मत सिंह ने 47 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने पांच चौके लगाए। इसके अलावा आयुष बदोनी ने 23 और ललित यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के शुरुआत काफी निराशाजनक रहा। टॉप ऑर्डर में टीम ने लगातार अपने विकेट गंवाए जिसके कारण टीम संभल नहीं सकी। हालांकि मध्यक्रम में राहुल बुद्धी और मिकिल जायसवाल ने मिलकर जरूर टीम के लिए प्रयास किया लेकिन वह नाकाफी था। राहुल हैदराबाद के लिए 35 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। इसके अलावा मिकिल ने 18 गेंद में 25 रनों की पारी खेली। वहीं भावेश सेठ ने 19 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में दिल्ली के नवदीप सैनी कमाल दिखाया। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने टीम के लिए सबसे अधिक 3.1 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा कप्तान नीतीश राणा ने भी गेंदबाजी में कमाल करते हुये चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट चटकाए।


from https://ift.tt/5PLcx6R

No comments